सेक्स के बिना भी बना सकते हैं आप अपना रिश्ता मजबूत

by Darshana Bhawsar
relationship

सेक्स जीवन का एक अहम् हिस्सा है लेकिन यह भी जरुरी नहीं कि सेक्स के बिना लाइफ को एन्जॉय नहीं किया जा सकता। कई लोग ऐसे होते हैं जो उनके रिश्ते में सेक्स नहीं करना चाहते या सेक्स कम करना चाहते हैं। तो इसका मतलब ये नहीं है उनका रिलेशन ज्यादा समय तक टिक नहीं सकता। मान लीजिये कोई दो लोग आपस में बहुत प्यार करते हैं और उनका रिश्ता बहुत अच्छा चलता है लेकिन जीवन के एक पड़ाव पर आकर उनको सेक्स जैसे कामुक चीज़ों को छोड़ना ही होता है क्योंकि उम्र के साथ शरीर सेक्स करने की इजाजत नहीं देता। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उम्र के इस वक्त में उनके बीच प्यार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: 12 योग आसन जो आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में योगदान देते हैं

इस बात को कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि सेक्स या सम्भोग के बिना भी जीवन को रोमांटिक बनाया जा सकता है जीवन को खुशियों से भरा जा सकता है। तो यहाँ हम देखेंगे कि कैसे सेक्स के बिना भी बना सकते हैं आप अपना रिश्ता मजबूत

  • स्पर्श:

स्पर्श जब प्यार और विश्वास का हो तो सम्भोग जैसी चीज़ें उसके सामने बहुत ही कम महत्वपूर्ण लगती है। क्योंकि स्पर्श से इंसान का प्यार समझ में आ जाता है। एक स्पर्श जीवन में बहुत सारी खुशियाँ भी भर सकता है। इस स्पर्श को कायम रखें और इसे प्यार और विश्वास के साथ हमेशा जिन्दा रखें। और ऐसे ही सेक्स के बिना भी बना सकते हैं आप अपना रिश्ता मजबूत। यहाँ सिर्फ एक स्पर्श से आप अपने पार्टनर को समझ जायेंगे और वो आपको।

  • चुम्बन:

relationship

चुम्बन को सेक्स के लिए फोरप्ले कह सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल जरुरी नहीं है कि अगर फोरप्ले हो रहा है तो सेक्स भी हो। आप एक चुम्बन से भी अपनी फीलिंग्स को व्यक्त कर सकते हैं। चुम्बन प्यार का एक बहुत ही सुन्दर भाग है जिसका अहसास भी बहुत अच्छा होता है जिसको शब्दों में शायद व्यक्त नहीं किया जा सकता। एक यह तरीका भी है जिससे सेक्स के बिना भी बना सकते हैं आप अपना रिश्ता मजबूत

योग एंड लाइफस्टाइल को जोडें और पाएँ स्वस्थ जीवन

  • फॉर प्ले या लव मेकिंग:

relationship

अगर आप सेक्स नहीं करना चाहते या सेक्स करने से कतरा रहे हैं तो भी आप रोमांस कर सकते हैं इसके लिए आप फॉर प्ले या लव मेकिंग को अपना सकते हैं। लव मेकिंग भी आपको सेक्स के बराबर ही फीलिंग देगी। कभी-कभी लोग सेक्स से ज्यादा लव मेकिंग और फॉर प्ले को पसंद करते हैं। क्योंकि इसमें लोगों को ज्यादा एन्जॉयमेंट करने का समय मिलता है और सेक्स की तरह लोग इसका भी आनंद उठाते हैं। इसलिए इसके साथ भी सेक्स के बिना भी बना सकते हैं आप अपना रिश्ता मजबूत

इसे भी पढ़ें: हृदय रोगों के लिए योग है वरदान

  • गले लगाना:

relationship

हग करना या गले लगाना भी प्यार का एक अभिन्न भाग है। गले लगाने से आपके पार्टनर को एक अपनेपन वाली अनुभूति होगी। अपनेपन की सबसे अच्छी अनुभूति ही गले लगाना होता है। जब हम अपने दोस्तों को गले लगाते हैं तो भी बहुत अच्छा लगता है और अगर अपने प्यार की बात की जाये तो यहाँ फीलिंग्स ही अलग हो जाती है। फिर इसके सामने सेक्स जैसी चीज़ें इतनी महत्व नहीं रखती। तो ऐसे सेक्स के बिना भी बना सकते हैं आप अपना रिश्ता मजबूत

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए अपनाएँ सूप

  • हाथ में हाथ पकड़कर वॉक करना:

relationship

कभी आप इस तरह से हाथ में हाथ पकड़कर अपने पार्टनर के साथ वॉक करना। यकीन मानिये आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। आपके पार्टनर के लिए इससे अच्छी फीलिंग शायद कोई नहीं होगी जब आप उनका हाथ धीरे से पकड़कर अपने हाथ में लेंगे। यह फीलिंग भी शब्दों में नहीं बताई जा सकती।

इसे भी पढ़ें: 10 दिन में वजन कम करने का असान तरीका

  • बालों को सहलाना:

relationship

जब आप प्यार से किसी के सिर या बालों पर हाथ फेरते हैं तो बहुत ही अच्छा महसूस होता है। यह भी अपने पार्टनर के लिए करके देखिये। ऐसा करने पर आप अपने पार्टनर को एक अलग अहसास देने में कामयाब होंगे। और सेक्स की शायद जरुरत ही नहीं पड़ेगी। सेक्स भी एक इमोशन ही है अगर इमोशन को इस तरह से भी बयां कर दिया जाये तो कोई गलत बात नहीं है।

इन सभी तरीकों सेक्स के बिना भी बना सकते हैं आप अपना रिश्ता मजबूत। सेक्स जीवन में बहुत जरुरी होता है लेकिन आप अगर किसी कारणवश सेक्स नहीं करना चाहते तो भी आप अपना रोमांस बरक़रार रख सकते हैं। कई तरीके होते हैं जिनके साथ भी लाइफ को हंसी ख़ुशी और प्यार से गुजारा जा सकता है। उनमें से कुछ तरीके यहाँ आपको बताये गए हैं जिन्हें आप अपने जीवन में उतार सकते हैं।