आंखों के नीचे काले घेरे क्यों बनते हैं?

by Naina Chauhan
eye dark circle

एक इंसान के खूबसूरत चेहरे की असली सुन्दरता उसकी आँखों से होती है ये तो सभी जानते हैं। फिर चाहे लड़की हो या लड़का हर कोई यंग, फ्रेश और आकर्षक लगना चाहता है। आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं की मुख्य समस्या अपने चेहरे को लेकर होती है। चेहरे पर पड़ रहे काले धब्बे, कील मुंहासे या फिर आंखों के नीचे पड़ रहे ब्लैक सर्कल हमारे चेहरे को बदनुमा बना देते हैं। इसे मेकअप के द्वारा कितना भी छुपाने की कोशिश की जाये लेकिन ये दाग छिपते नहीं हैं। चेहरे की ये समस्याएं आजकल हर महिला की बड़ी समस्या बन चुकी है। लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन आसन की मदद से करें अपने मेटाबॉलिज्म को संतुलित

क्यों होते हैं आँखों के नीचे डार्क सर्कल

इसे भी पढ़ें: लहसुन और शहद के चमत्कारी लाभ जानते है आप ?

तनाव

उम्र का असर

कंप्यूटर या मोबाइल का अधिक उपयोग

अनुवांशिक

खान पान सही न होना

पर्याप्त नींद न लेना

थकान

आयरन की कमी

एलर्जी

शराब या स्मोकिंग अधिक करना

हार्मोन का असंतुलन

गर्भावस्था

वैसे इसे दूर करना इतना भी मुश्किल नहीं है। अगर हम अपने चेहरे की नियमित रूप से उचित देखभाल करें तो इस तरह के काले घेरे से बचा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सुबह मूंगफली खाने से होगा ये फायदा

आंखों के काले घेरे को दूर करने के उपाय

1- बादाम तेल: इसमें विटामिन ई होता है जो आँखों के डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है।

2- नारियल तेल: नाजुक त्वचा के लिए नारियल का तेल अच्छा मॉइस्चराइज़र है। रात को सोने से पहले अपने हाथों में नारियल तेल लेकर हल्के से आँखों के नीचें मालिश करें।

coconut oil

3 – टमाटर: आँखों के नीचे से डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर सबसे कारगर उपाय है।

tomato

इसे भी पढ़ें: इन आसन की मदद से करें अपने मेटाबॉलिज्म को संतुलित

4 – नींबू का इस्तेमाल: नींबू में विटामिन सी की मात्रा मौजूद होती है इसका इस्तेमाल करने के लिए ताजे नींबू का रस निकालें। फिर उसे कॉटन की सहायता से आँखों के नीचें लगायें।