त्रिफला के फायदे

by Naina Chauhan
tripala

हमारे देश में आज भी लोग अंग्रेजी दवाओं का सेवन ना करके कई सारे फल और जड़ी बूटियों से बनने वाली औषधि का प्रयोग करते है। क्योंकि ये औषधि स्वास्थ्य समस्या से बचाए रखने में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका अदा करते हैं। ऐसा ही एक गुणकारी चूर्ण का नाम त्रिफला है।

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी दिखना चाहते हैं खूबसूरत तो अपनाएं ये आसान उपाय

त्रिफला चूर्ण आंवला, बहेड़ा और हरड़ से मिलकर तैयार होता है। इन तीनों से तैयार होने के कारण यह चूर्ण औषधीय गुणों से और भी भरपूर हो जाता है जिसका सेवन आपको कई बीमारियों से बचाए रख सकता है जिसके बारे में हम आपको बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे को ब्राइट रखने के लिए, घर पर ही बनाएं चावल से क्रीम

  • त्रिफला का एक साल तक नियमित सेवन करने से शरीर चुस्त होता है।
  • दो साल इसका नियमित सेवन करने से शरीर निरोगी हो जाता हैं।
  • तीन साल तक नियमित सेवन करने से नेत्र-ज्योति यानि आंखों की रोशनी बढ जाती है।
  • चार साल तक नियमित सेवन करने से त्वचा कोमल व सुंदर हो जाती है।
  • पांच साल तक नियमित सेवन करने से बुद्धि का विकास होकर कुशाग्र हो जाती है।
triphala
Triphala benefits

इसके अलावा इसके और भी फायदे हैं जैसे-

  • त्रिफला, सांस संबंधी रोगों में लाभदायक है।
  • त्रिफला से कैंसर का इलाज संभव है और इसमें एंटी-कैंसर तत्व पाए गए हैं।
  • डायबिटीज के उपचार में त्रिफला बहुत प्रभावी है. यह पेनक्रियाज को उत्तेजित करने में मदद करता है, जिससे इंसुलिन पैदा होता है।

इसे भी पढ़ें: जीनी है जिंदगी तो अपने फेफड़ो के लिए पढ़ लो एक बार इसे

  • शरीर को डिटॉक्स करने में लाभकारक।
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिए भी त्रिफला चूर्ण का सेवन काफी फायदेमंद हैं।
  • मोटापा कम करने के लिए त्रिफला सबसे बेहतर है।
  • पाचन समस्याओं से राहत पाने के लिए त्रिफला सबसे कारगर दवा है।