चेहरे को ब्राइट रखने के लिए, घर पर ही बनाएं चावल से क्रीम

by Naina Chauhan
glowing face

हर कोई अपने स्‍किन ब्राइटनेस के लिए तरह-तरह की महंगी क्रीम का इस्‍तेमाल करते हैं। पर क्‍या आप जानते हैं कि घर पर भी आप इस तरह की एक क्रीम बना सकते है जो लगाने से किसी तरह का नुकसान नही करेगी। यह होममेड क्रीम चावल और दूध से तैयार की जा सकती है। इस क्रीम लो लगाने से चेहरे के डार्क स्‍पॉट्स, पिगमेंटेशन और कालापन दूर किया जा सकता है। यह एक ऐसी क्रीम है जिसे दुनियाभर में नेचुरल ग्‍लो पाने के लिए यूज किया जाता है। इस क्रीम के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत भी नही है।जानें इसे बनाने की विधि-

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए क्यों जरूरी है टीकाकरण ?

​क्रीम बनाने की सामग्री:

  • 2 छोटा चम्मच – चावल
  • 1 चम्‍मच – गुलाब जल
  • 5 चम्मच – पानी
  • 1 पत्ता – प्‍लांट का ताजा एलोवेरा जेल
  • 1 चम्‍मच – एलोवेरा
  • 1 चम्‍मच – ग्लीसरीन
  • 5 चम्‍मच – दूध
  • ½ चम्‍मच – नारियल का तेल
  • ½ चम्‍मच – जैतून का तेल

​क्रीन बनाने की विधि-

glowing face cream

इसे भी पढ़ें: क्या अस्थमा है हृदय रोग होने का लक्षण

  1. क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आधे कटोरे में चावल निकालें। फिर उसे पानी से भरें। इसे रातभर के लिए भिगो कर रख दें।
  2. अब एक पैन लें और उसमें भिगोए हुए चावल और पानी डालें। इसके साथ ही इसमें दूध भी डाल कर उबालें।
  3. अब इसमें एलोवेरा जेल डालें।
  4. गैस को बिल्‍कुल सिम मोड पर रखें और 15- 20 मिनट के बाद इसे ऑफ कर दें।
  5. उसके बाद सारी सामग्री को छान कर एक कटोरे में निकाल लें।
  6. इसमें 1 चम्‍मच रोज वॉटर, ½ कोकोनट ऑयल, ½ चम्‍मच ऑलिव ऑयल और ½ चम्‍मच ग्लिसरीन डाल कर मिक्‍स करें।
  7. अब आखिर में एलोवेरा जेल मिलाएं और तब तक मिक्‍स करें जब तक कि क्रीमी टेक्‍सचर न मिल जाए।
  8. लीजिए आपका राइस एंड मिल्‍क सीरम तैयार है। अब आप इसे एक कंटेनर में फिल करके आराम से यूज कर सकती हैं।

​कितने दिन चलती है यह क्रीम –

ध्‍यान रखें जब भी आप इस क्रीम को बनाए तो इसे रूम टंपरेचर पर 3 दिन के लिए रखा जा सकता है। उसके बाद अगर आप चाहें तो क्रीम को रेफ्रीजिरेट कर सकती हैं। इस क्रीम को चेहरा धोने के बाद सुबह या रात को सोने से पहले लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद फिट रहने के लिए सही टिप्स

कैसे होता है ​स्‍किन पर चावल का असर –

चावल का पानी स्‍किन में कोलाजेन को बढ़ाता है, जिससे स्‍किन पर झुर्रियां नहीं पड़तीं। इसके अलावा यह सूरज की धूप से भी स्‍किन की रक्षा करता है

​नारियल का तेल के फायदे –

नारियल का तेल स्‍किन को मॉइस्चराइज रखता है और स्‍निक के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यह चेहरे से दाग-धब्‍बे मिटाता है। औऱ इसे नियमित चेहरे पर लगाने से मुंहासे भी ठीक होते हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी दिखना चाहते हैं खूबसूरत तो अपनाएं ये आसान उपाय

​स्‍किन की चमक बढ़ाता है दूध

दूध में विटामिन बी, कैल्‍शियम और एंटीऑक्‍सीडेंट पाए जाते हैं जो कि स्‍किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह स्‍किन की डीप सेल्‍स को नरिश करते हैं और इसे पूरा दिन मॉइस्‍चराइज रखते हैं। अगर आपकी स्‍किन एक्‍ने प्रोन है, तो ये उसे एक्‍सफोलिएट कर के ठीक कर करता है।