बच्चों के लिए क्यों जरूरी है टीकाकरण ?

by Naina Chauhan
vaccination

जन्म से पहले जब बच्चा गर्भ में होता है तो मां का इम्यून सिस्टम उसकी रक्षा करता है, इसलिए बच्चा अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है। पर जन्म होने के बाद बच्चे को तमाम तरह के वायरस-बैक्टीरिया का सामना करना पड़ता है। शुरुआती समय में बच्चे का इम्यून सिस्टम  इतना विकसित नहीं होता है कि वो बाहरी बैक्टीरिया-वायरस आदि से अपनी रक्षा कर सके। इसलिए गंभीर रोगों से बचाने के लिए बच्चे को कुछ इंजेक्शन लगाए जाते हैं, जिन्हें टीका कहते हैं। जन्म के बाद बच्चे के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। इससे बच्चे को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है।

इसे भी पढ़ें: दिवाली पर बनाएं रंगोली के यह बेस्ट डिजाइन

बच्चों के लिए क्यों जरूरी है टीका लगाना

बच्चो के लिए टीका लगाना जरुरी होता है क्योंकि इससे बच्चे को बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इन रोगों से बचाता हैं टीका कराण-

vaccination

 

[columns size=”1/2″ last=”false”]

  • टीबी
  • काली खांसी (डीप्थीरिया)
  • हेपेटाइटिस ए
  • हेपेटाइटिस बी
  • खसा, मम्प्स और रुबेला
  • पोलियो
  • रोटावायरस
  • टायफॉइड
  • टैटनस
  • चिकनपॉक्स (छोटी माता)
  • एनफ्लुएंजा टाइप ए
  • मेनिन्जाइटिस
  • निमोनिया

इसे भी पढ़ें: इस दिवाली डायबिटीज रोगी खाएं जमकर मिठाई, नहीं बढ़ेगी शुगर!

टीके से हर साल 25 लाख बच्चों की बचती है जिंदगी

टीकाकरण के कारण हर साल लगभग 25 लाख लोगों की जिंदगी बचा ली जाती है। इसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल हैं। टीकाकरण के कारण पोलियो जैसी बीमारियों से भी काफी राहत मिली है।