सर्दी हो या बरसात हर मौसम में फिट रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स

by Naina Chauhan
season

मौसम के बदलने के साथ लोगों को तरह-तरह की बीमारी होना शुरू हो जाती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपको अपनी इम्युनिटी बढ़ाने व फिट रहने में मदद मिलेगी, चाहे कोई भी मौसम क्यों न हो।

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा के प्रयोग से पाएं सुंदर निखरी त्वचा

-हमें अपने दिन की शुरुआत चाय की बजाय नारियल पानी से करनी चाहिए।

season

– सोने से पहले व सुबह उठने के बाद अपने सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया पर दो मिनट के लिए ध्यान केंद्रित करें, जिससे आपको ताजगी महसूस होगी।

इसे भी पढ़ें: सर्दी में दिखना है कूल, तो अपनाएं ये स्टाइल

– 28 ग्राम अजवाइन लें और उसके रस का सेवन करें इससे गुर्दे को डिटॉक्स करने में मदद मिलेगी।

– जुकाम व वायरस से बचने के लिए अदरक व पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में डाल कर पीएं।

– अपने खाने में बींस का इस्तेमाल करें।

season

– रचनात्मक व्यायाम करें, ताकि आपके शरीर की सभी मांसपेशियां व्यायाम में शामिल हों।

– तनाव फिर चाहे वो किसी भी कारण से हो, इससे हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटती है और संक्रमण होने का खतरा अधिक हो जात है। जिससे रोगों से लड़ने की ताकत कम होती है।

– फ्लू के कीटाणु सूंघने से या सांस लेने से नहीं फैलते, बल्कि ये हमारे हाथों के जरिए चेहरे पर और फिर आंखों, कानों, नाक और मुंह के माध्यम हमारे शरीर में चले जाते हैं। इसलिए कुछ भी खाने से पहले हाथों को ठीक से धोएं।

इसे भी पढ़ें: अपनी रंगत को निखारें इन आसान घरेलू उपायों से