मस्तिष्क इन्फेक्शन क्या है ? जानिए इसके कारण,लक्षण और बचाव

by Naina Chauhan
Brain Infection

मस्तिष्क इन्फेक्शन (Brain infection) के नाम को सुनकर हर किसी को सबसे पहले दिमाग से संबंध चीजे ही समझ आती है और ऐसा होना सही भी होगा क्योंकि मस्तिष्क इन्फेक्शन व्यक्ति से दिमाग पर ही आसर डालता है। व्यक्ति का मस्तिष्क शरीर का सबसे अहम हिस्सा होता है। मस्तिष्क इन्फेक्शन होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे वायरस, बैक्टीरिया,  प्रोटोजोआ या परजीवी के कारण भी हो सकता है।

मस्तिष्क इन्फेक्शन के लक्षण

हर व्यक्ति को मस्तिष्क इन्फेक्शन के अलग-अलग लक्षण देखने को मिलते हैं। व्यक्ति की उम्र, बैक्टीरिया और संक्रमण पर निर्भर करता है। इसमें कुछ लक्षण ये भी होते हैं जैसे-

इसे भी पढ़ें –किन गलत आदतों के कारण हमारा दिमाग कमजोर हो जाता है?

  • तेज सिर दर्द
  • तेज बुखार
  • उल्टी होना
  • चिड़चिड़ापन और अधिक नींद आना।
  • नींद न आना

मस्तिष्क इन्फेक्शन के कारण

  • मस्तिष्क इन्फेक्शन का सामान्य कारण बैक्टीरिया और वायरस है।
  • स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया (streptococcus pneumonia) होने पर भी व्यक्ति को मस्तिष्क इन्फेक्शन हो सकता है।
  • रेबीज की वजह से भी मस्तिष्क इन्फेक्शन हो जाता है।
  • एचआईवी भी मस्तिष्क इन्फेक्शन का बड़ा कारण है।
  • जीका वायरस मस्तिष्क इन्फेक्शन के कारणों में से है।
  • रुबेला वायरस

इसे भी पढ़ें –शरीर और मन को कैसे शांत करती है कलर थेरेपी, जानें करने का तरीका

मस्तिष्क इन्फेक्शन से बचने के लिए क्या करें..

  • मस्तिष्क इन्फेक्शन से बचने के लिए निमोकोककल मेनिंजाइटिस से लड़ने वाला एक वैक्सीन फादेमंद हो सकता है।
  • जिन लोगों को पहले से इन्फेक्शन हो उनसे दूरी बनाकर रखें, क्योंकि छीकने और खांसने की वजह से बैक्टीरिया आपके पास आ सकता है।
  • मस्तिष्क इन्फेक्शन से बचने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर रखें।

इसे भी पढ़ें –कैसे पाएं माइंड एंड बॉडी प्रॉब्लम से निजात

घरेलू उपाय

  • मस्तिष्क इन्फेक्शन से बचने के लिए दवाइयां दी जाती है, इससे मस्तिष्क इन्फेक्शन को कम किया जा सके।
  • मस्तिष्क इन्फेक्शन होने पर हैवी एक्सरसाइज करने से बचें।
  • समय समय पर डॉक्टर से जांच कराते रहें।

मस्तिष्क इन्फेक्शन होने का कारण जानना सबसे पहले जरूरी होता है क्योंकि बिना कारण जाने उसका इलाज सहीं तरीके से होना मुशिकल हो सकता है इसलिए मस्तिष्क इन्फेक्शन की अधिक जानकारी के लिए डॉकटर की सलाह ले सकते हैं।

Read More Article On Mind And Body In Hindi