हाथों को घर बैठे इस तरह बनाएं सॉफ्ट और सुंदर

by Mahima
manicure

हाथों की खूबसूरती को लेकर हर कोई तरह-तरह की चीजों का प्रयोग करते हैं। इनकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम पार्लर भी जाते हैं, जहां तरह-तरह के प्रोड्क्ट यूज करके हमारे हाथों की सुंदरता बढ़ाने में लगे रहते हैं। इतने पैसे पार्लर में खर्च करने से बेहतर है कि, आप घर पर ही मैनिक्योर कर लें।

इसे भी पढ़ें: अपनी रंगत को निखारें इन आसान घरेलू उपायों से

इस तरह करें घर पर मैनिक्योर

मैनिक्योर के लिए इन चीजों की जरूरत

मैनिक्योर के लिए सबसे पहले गुनगुना पानी होना चाहिए। इसके बाद एक्सफॉलाईटिंग क्रीम, नेल ब्रश और माइश्चराइजर की जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल और रूखापन दूर करने के लिए लगाएं गाजर का फेसपैक

कैसे करें मैनिक्योर

मैनीक्योर करने की एक पूरी प्रक्रिया होती है। यदि आप इस प्रक्रिया से अलग हटते हैं तो आपके हाथों पर इसका असर साफ देखने को मिलेगा। इसलिए जरूरी है कि हाथों को मैनीक्‍योर करने के लिए उचित प्रकिया ही अपनाएं। आइए जानें मैनीक्योर करने के स्टेप्स के बारे में विस्तार से।

ये स्टेप करें

  • नेल पेंट साफ करें
  • नेल की शेप बनाएं
  • हल्के गर्म पानी में हाथ डालें
  • क्यूटिल्स निकालें
  • स्क्रब करें

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में शाम तक फ्रेश लुक के लिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल