हेल्दी ब्रेकफास्ट बनाने के लिए झटपट तैयार करें कॉर्न सैंडविच

by Naina Chauhan
healthy corn sandwich

हर किसी के लिए रोजाना नाश्ते के लिए एक नई रेसिपी ढूंढ़ना बहुत ही मुश्किल टास्क होता है। तो आज हम शेयर करेंगे बहुत ही आसानी से तैयार होने वाली हेल्दी डिश। जानते हैं इसकी क्विक रेसिपी।

इसे भी पढ़ें: पनीर की सब्जी तो सबने खाई है लेकिन क्या खीर का स्वाद लिया है, व्रत हो या त्योहार ट्राई करें यह खीर की रेसिपी

 4 लोगों के लिए

बनाने के लिए सामग्री :

1 कप उबले हुए मक्के के दाने,

इसे भी पढ़ें: स्टीम्ड और फ्राइड से जरा हटकर है ‘तंदूरी मोमोज़’ स्वाद में है बेहद लाजवाब

3 टेबलस्पून मेयोनीज़,

नमक स्वादानुसार,

1 टीस्पून बारीक कटा धनिया,

1 टेबलस्पून टमैटो केचअप,

ब्राउन ब्रेड की कुछ स्लाइसेज,

जरूरत भर मक्खन,

1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

इसे बनाने की विधि :

– सबसे पहले एक बोल में मक्का, मेयोनीज़, नमक, धनिया, टमैटो केचअप और काली मिर्च पाउडर को डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

– फिर ब्रेड की स्लाइसेज लें और उसके ब्राउन साइड्स को चाकू की मदद से काट दें।

इसे भी पढ़ें: सुबह मूंगफली खाने से होगा ये फायदा

-अब ब्रेड को तिकोने आकार में काट लें।

-ब्रेड की हर स्लाइस पर पहले मक्खन लगाएं। फिर स्टफिंग फैलाएं। दूसरी ब्रेज स्लाइस से कवर करें।

-ग्रिल पैन लें। इस पर मक्खन डालें। अब ब्रेड की स्लाइसेज़ को एक-एक कर दोनों ओर से सेंक लें।