मेट्रो में सफर करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

by Naina Chauhan

कोरोना महामारी के बीच अब दिल्ली मेट्रो सेवाएं दो शिफ्ट में शुरू हो गई हैं। समयपुर बादली को हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो के साथ-साथ नोएडा में भी मेट्रो की सेवा शुरू हो चुकी हैं। मेट्रो की सेवाएं पहले चरण में ट्रेन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम में 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेंगी। और दूसरे चरण में ट्रेनें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम 4 बजे से रात 10 बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी लेकिन अब 12 सितंबर से सामान्य संचालनसे मेट्रो शुरू हो चुका है।

इसे भी पढ़े: दिल की धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या को कैसे दूर करें?

लेकिन अब दिल्ली मेट्रो में सफर करना पहले जैसा नहीं रहेगा कई बातों का ध्यान रखने के साथ ही कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी। तभी आप सुरक्षित रह पाएंगे। जरा सी असावधानी बड़ी मुसीबत बन सकती है।  

इन बातों का रखना होगा ध्यान

1. सभी यात्रियों को फेस मास्‍क पहनना जरूरी होगा।

2. हर स्‍टेशन के एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्‍क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन से गुजरना होगा।

3. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एंट्री और एग्जिट अलग-अलग गेट से होगी।

4. आरोग्‍य सेतु एप इस्‍तेमाल करने की सलाह दी गयी है।

5. मेट्रो स्‍टेशन पर आपके बैग को भी सेनेटाइज किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: हृदय रोगों से बचने का उपाय

6. यात्रा के लिए अब मेट्रो का टोकन नहीं मिलेगा, स्मार्ट कार्ड के जरिए ही यात्रा करनी होगी।

7. मेट्रो में कम से कम सामान लेकर चलें और कोई मेटल की चीजें न रखें।

8. 30 मिली लीटर से ज्‍यादा हैंड सेनेटाइजर नहीं रख सकेंगे।

9. कोविड-19 के लक्षणों या बुखार वाले लोगों को यात्रा नहीं करने दिया जाएगा, उन्‍हें नजदीकी मेडिकल सेंटर भेजा जाएगा।

10. फ्रिस्किंग पॉइंट, कस्‍टमर केयर, एएफसी गेट समेत सभी जगहों पर निशान बनाए गए हैं, जिससे सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन हो सके।

11. ऑटो थर्मल स्‍क्रीनिंग कम हैंड सेनेटाइजेशन मशीन पैसेंजर के सामने आते ही तापमान नाप लेगी।

12. अगर टेम्‍प्रेचर ज्‍यादा हुआ तो यात्री को मेट्रो में यात्रा नहीं करने दिया जाएगा।

13. ट्रेनों के रूकने का समय अब ज्यादा होगा। इसे हर स्टेशन पर 10-15 सेकंड से बढ़ाकर 20-25 सेकंड किया जायेगा और ‘इंटरचेंज’ सुविधा की अवधि को 35-40 सेकंड से बढ़ाकर 55-60 सेकंड किया जायेगा।

तो अगर आप भी करने जा रहे हैं मेट्रो से सफर तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें….