अरबी काजू टिक्की के साथ नवरात्रि व्रत उपवास

by Naina Chauhan
cashew

नवरात्रि के व्रत में आपका कुछ अलग और चटपट्टा खाने का मन हो रहा है तो आप आसानी से अरबी की टिक्की बनाकर खा सकते हैं। ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ बनाने भी बहुत आसान है। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी…

arbi

व्रत में खाया जाने वाला साबुदाना हैं बहुत लाभकारी

सामग्री

काजू – 100 ग्राम
गर्म पानी – 100 मिलीलीटर
पानी – 1 लीटर
अरबी – 400 ग्राम
सेंधा नमक – 1/2 चम्मच
हरी मिर्च – 2 चम्मच
सेंधा नमक – 1 चम्मच
धनिया – 2 बड़े चम्मच
तेल – ग्रीसिंग के लिए
तेल – तलने के लिए

कौन से है वो 11 फल और सब्जियां जिन्हें आपको ऑर्गैनिक खरीदने की जरूरत नहीं

टिक्की बनाने की विधिः

1. सबसे पहले एक बाउल में काजू को 100 मिलीलीटर गर्म पानी डालकर 30 मिनट के लिए भिगोएं। फिर इसे ब्लेंडर में डालकर स्मूद पेस्ट बना लें।
2. दूसरी तरफ प्रेशर कुकर में 1 लीटर पानी गर्म करके उसमें अरबी और सेंधा नमक डालकर 2 सीटी लगने तक पकाएं। फिर ढक्कन खोलें और उन्हें अच्छी तरह से सूखा लें।
3. अरबी को छीलकर उन्हें एक बाउल में निकालकर मैश कर लें।
4. इसमें काजू पेस्ट, हरी मिर्च, सेंधा नमक, धनिया डालकर सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं।
5. अपने हाथों में हल्का-सा तेल लगाकर इसमें से कुछ मिश्रण लें और इसे टिक्की का आकार दें।
6. एक कड़ाही में थोड़ा-सातेल गर्म करें और इन्हें चारों तरफ से सुनहरा भूरा व कुरकुरा होने तक तलें।
7. फिर इसे निकालकर एल्युमिनियम फॉयल पर रख दें।
8. लीजिए आपकी अरबी की टिक्की

अगर आपका भी मीठा खाने का मन है तो झटपट बनाएं सेब की रबड़ी