सौन्दर्य के लिए आयुर्वेदिक फेस पैक

by Darshana Bhawsar
आयुर्वेदिक

सुन्दरता आकर्षण का केंद्र होती है और आज कल हर कोई चाहता है कि वो सुन्दर हो। और सुन्दर होने के लिए लोग कई नुस्खे अपनाते हैं लेकिन कभी–कभी ये नुस्खे नुक्सानदायक भी साबित होते हैं जिसके परिणाम स्वरुप त्वचा पर काले दाग, झाइयाँ, कालापन और भी कई तरीके के विपरीत परिणाम देखने को मिलते हैं। अगर आयुर्वेद नुस्खे को अपनाया जाये तो इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और त्वचा कोमल और सुन्दर, चमकदार हो जाती है। आयुर्वेदिक फेस पैक के कोई विपरीत परिणाम नहीं होते और यह त्वचा में हो रही बहुत सी दिक्कतों को भी दूर करते हैं। आयुर्वेदिक फेस पैक इस प्रकार हैं जिन्हें आप घर में बना सकते हैं:

चन्दन का आयुर्वेदिक फेस पैक:

चन्दन त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। 2 टेबल स्पून चन्दन पाउडर लीजिये, उसमें चुटकी भर से भी कम हल्दी पाउडर मिलाइए और जरुरत के हिसाब से गुलाबजल मिला लीजिये। इसको अच्छे से मिक्स कर लीजिये और चहेरे को गुनगुने पानी से धो लीजिये उसके बाद चहेरे को सूखने दीजिये सूखने के बाद ये आयुर्वेदिक फेस पैक लगायें। जब यह अच्छी तरह सूख जाये फिर इसे धो लें। इससे चहेरे पर चमक आती है, काले दाग से छुटकारा मिलता है, रंग साफ़ होता है।

आयुर्वेदिक

सुन्दरता आकर्षण का केंद्र होती है और आज कल हर कोई चाहता है कि वो सुन्दर हो। और सुन्दर होने के लिए लोग कई नुस्खे अपनाते हैं लेकिन कभी–कभी ये नुस्खे नुक्सानदायक भी साबित होते हैं जिसके परिणाम स्वरुप त्वचा पर काले दाग, झाइयाँ, कालापन और भी कई तरीके के विपरीत परिणाम देखने को मिलते हैं। अगर आयुर्वेद नुस्खे को अपनाया जाये तो इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और त्वचा कोमल और सुन्दर, चमकदार हो जाती है। आयुर्वेदिक फेस पैक के कोई विपरीत परिणाम नहीं होते और यह त्वचा में हो रही बहुत सी दिक्कतों को भी दूर करते हैं। आयुर्वेदिक फेस पैक इस प्रकार हैं जिन्हें आप घर में बना सकते हैं:

ऐसे ही एलोवेरा जेल को सोने से पहले फेस पर अच्छी तरह लगा लीजिये इससे भी चहेरे की हर समस्या हल होती है। सुबह उठ कर कच्चा दूध रुई के फाहे से लगाने से भी बाहुत फायदा होता है। ये आयुर्वेद नुस्खे बहुत लाभकारी हैं।