आप भी चाहते हैं हैंडसम बियर्ड लुक, अपनाएं यह टिप्स

by Mahima

लड़को में आजकल दाढ़ी बढ़ाने का चलन बढ़ गया है। अब बहुत कम लड़के होते हैं जो क्लीन शेव रखते हैं। लेकिन दाढ़ी उन लड़को पर ज्यादा अच्छी लगती है जिसका चेहरा भरा हुआ होता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो दाढ़ी रखना चाहते हैं लेकिन उनकी दाढ़ी घनी नहीं आती। जिसके कारण उन्हें वो लुक नहीं मिल पाता जो वो चाहते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ आसान टिप्स अजमाएं तो आप भी कुछ दिन में पा सकते हैं हैंडसम बीयर्ड लुक।

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी चाहती हैं अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाना, तो ऐसे करें मेकअप

ऐसे बढ़ाएं दाढ़ी

रेगुलर करें ट्रिमिंग

दाढ़ी को रेगुलर ट्रिम करने से धीरे-धीरे दाढ़ी घनी होने लगती है। अलग-अलग लोगों के चेहरे पर अलग-अलग तरह से दाढ़ी उगती है। किसी के पूरे गाल पर बाल उगते हैं तो किसी के कुछ हिस्सों पर बाल कम आते हैं। ऐसे में अगर आप समय-समय पर दाढ़ी ट्रिम कराएंगे तो आप यह लुक जल्द पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: इस तरह बनाए अपने बालों के अलग-अलग स्टाइल

ऑलिव ऑयल से बढ़ाएं दाढ़ी

ऑलिव ऑयल के प्रयोग से आपकी दाढ़ी के बाल मुलायम रहते हैं और ये इन्हें बढ़ाने में भी मदद करता है। ऑलिव ऑयल में मॉश्चराइजर के गुण भी होते हैं इसलिए ये आपके चेहरे की नमी को लॉक करता है, जिससे चेहरा खुरदुरा नहीं लगता। ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करके रोज रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी दाढ़ी घनी होगी।

इसे भी पढ़ें: इस तरह बढ़ाए अपने होंठो की सुंदरता, पढ़ें यहां