लॉकडाउन से हो रहे तनाव को दूर करने के लिए लें योग और प्राणायाम की मदद

by Naina Chauhan
yoga

पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी चिंतित हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आपके फेफड़ों का स्वस्थ होना जरूरी है। शरीर में प्रवेश करने वाला कोरोना वायरस सबसे पहले व्यक्ति के श्वसन तंत्र पर हमला कर उसे खराब कर देता है। दरअसल नोवेल कोरोना वायरस फेफड़ों पर अटैक करता है, जिससे व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: सुबह नाश्ते में खाएं 1 सेब और 1 कटोरी ओट्स, दिल की बीमारियां रहेंगी दूर

अब लॉकडाउन का दौर है, तो आप इसका शानदार लाभ उठा सकते हैं। इस लॉकडाउन में आप अपनी जिंदगी का सुनहरा तोहफा दे सकते हैं। अपनी जिंदगी के इस पसल को आप सोने पर सुहागा बना सकते हैं वो भी योगा के साथ। यकीन मानिए ऐसे कई आसन हैं जो आपके कमजोर फेफड़ों को फिर से मजबूत बना सकते हैं, आपकी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं और आपको मानसिक रूप से शांत बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही आसान और प्राणायाम के बारे में…

इसे भी पढ़ें: जाने कैसे किया जाता है कोरोना वायरस का टेस्ट?

कपालभाति प्राणायाम

कपालभाति करने से रक्त संचरण में सुधार होता है।

यह नर्वस सिस्टम को ऊर्जा से भर देता है।

दिमाग की कोशिकाओं को नई ताकत देता है और दिमाग को शांत रखने में मदद करता है।

नाड़ी को संयमित रखता है और धूमपान करने की इच्छा पर नियंत्रण रखने में मदद करता है।

yoga

इसे भी पढ़ें: बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

नाड़ी शोधन प्राणायाम

नाड़ी षोधन करने से हर प्रकार के तनाव को दूर किया जा सकता है।

यह दिमाग को शांत रखता है।

नाड़ी को शांत और संतुलित रखने में मदद करता है।

श्वसन संबंधी तमाम समस्याओं को चिकित्सकीय रूप से हल करता है।

इसे भी पढ़ें: आर्गन ऑयल के फायदे

भुजंगासन

भुजंगासन सीने की चौड़ाई बढ़ाता है।

रक्त संचरण में सुधार लाता है।

थकान दूर करता है।