वायरल बुखार क्या है और कैसे फैलता है?

by Dr. Himani Singh
fever

मानव शरीर का तापमान लगभग 98.6 ° F (37 ° C) होता है। यदि शरीर का तापमान इससे ऊपर जाता है तो हमको बुखार का अनुभव होता है। शरीर का बढ़ता तापमान यह संकेत देता है कि हमारा शरीर किसी प्रकार के बैक्टीरिया या वायरल के संक्रमण से लड़ रहा है। जब हमारे शरीर की इम्युनिटी कम हो जाती है तब हमारा शरीर बाहर के वायरल अटैक को नहीं सह पाता है और हम वायरल बुखार की चपेट में आ जाते है। वायरल संक्रमण सामान्य सर्दी से लेकर फ्लू तक, मनुष्यों को प्रभावित कर सकती है। कई बार कुछ वायरल संक्रमण बहुत अधिक खतरनाक साबित होकर डेंगू बुखार का रूप भी धारण ले लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: आप इन एक्सरसाइज को अपने वर्कआउट के दौरान नजरअंदाज तो नहीं कर रहें ?

वायरल बुखार के लक्षण क्या हैं?

वायरल बुखार अंतर्निहित वायरस के आधार पर 99 ° F से लेकर 103 ° F (39 ° C) तक के तापमान में हो सकता है।
वायरल बुखार के कुछ सामान्य लक्षण :

Fever

 ठंड लगना
 तेज बुखार
 पसीना आना
 निर्जलीकरण
 सरदर्द
 मांसपेशियों में दर्द
 कमजोरी महसूस होना
 भूख कम लगना

इसे भी पढ़ें: क्यों जरूरी है वर्कआउट के साथ थोड़ा पानी पीना

ये लक्षण आमतौर पर कुछ दिनों तक ही चलते हैं। यदि 5-6 दिन से अधिक ऐसा महसूस होता है तो अपने डॉक्टर से तुरंत परामर्श करें।

वायरल बुखार कैसे फैलता है?

वायरल बुखार संक्रमित व्यक्ति के शारीरिक तरल पदार्थों के संपर्क में आने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। जब संक्रमित व्यक्ति जम्हाई लेता है, छींकता है, खासता है, या बात करता है, तो उनके शरीर से इन्फेक्टेड वायरस निकल कर संपर्क में आये व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और आप भी वायरल बुखार से ग्रसित हो जाते हैं। यह वायरस आपके सिस्टम में प्रवेश करने के 16 से 48 घंटे तक संक्रमण बढ़ा सकता है । एक वायरल बुखार का उपचार बुखार के तापमान पर निर्भर करता है।उदाहरण के लिए, बच्चों के लिए 104 ° F (40 ° C) और वयस्कों के लिए 103 ° F (39.4 ° C) से अधिक बुखार चिकित्सा की मांग कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर का तापमान इन संख्याओं के बराबर या उससे अधिक है, तो एक गंभीर वायरल संक्रमण होने की संभावना हो सकती है।