वजन कम करने के लिए अपनायें ये योग

by Darshana Bhawsar
yoga

वजन कम करने के कई सारे तरीके बाजार में उपलब्ध हैं जैसे योग, जिम या कोई डाइट प्लान। अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा तरीका वजन कम करने के लिए अपनाना चाहते हैं। सबके अपने-अपने अलग फायदे और नुकसान हैं। लेकिन योग एक मात्र ऐसा व्यायाम है जिसके कोई नुकसान नहीं हैं। अगर आप योग करते हैं तो आपको कई सारे फायदे होंगे जो आप उंगिलयों पर नहीं गिन सकते। फिर भी योग के कई फायदे हम आपको यहाँ बताएँगे।

इसे भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए लें 30 दिन की चुनौती

  • योग के फायदे:

yoga

  • योग से मोटापा कम होता है।
  • मानसिक और शारीरिक संतुलन बढ़ता है।
  • बीमारियों से मुक्ति मिलती है।
  • तनाव दूर होता है।
  • मानसिक एकाग्रता आती है।
  • ऊर्जा मिलती है।

इसे भी पढ़ें: 10 दिन में वजन कम करने का असान तरीका

ये सभी फायदे हैं योग के। इसके अलावा और भी कई फायदे हैं जिन्हें गिनना नामुमकिन है। अगर आप वजन कम करने के लिए योग को अपनाना चाहते हैं तो यह आपका बहुत सही चुनाव है। क्योंकि योग से घटने वाला मोटापा वापस आना मुश्किल है। इसलिए अगर आप योग से मोटापा घटाना शुरू करते हैं तो इसका आपको ही फायदा है।

इसे भी पढ़ें: पति के विश्वास को जीतने के तरीके

  • वजन कम करने के लिए अपनायें ये योग:

इसे भी पढ़ें: ऐसे बने परफेक्ट कपल और बनायें जीवन रोमांटिक

  • हलासन:

Halasana

हलासन योग आसन वजन कम करने के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है, इसको करने की विधि इस प्रकार है:

इसे भी पढ़ें: कद बढाने के लिए 10 आसान योग

  • सर्वप्रथम पीठ के बल लेट जायें।
  • अपने दोनों पैरों को एक दूसरे मिलायें।
  • अब दोनों हथेलियों को कमर तक लायें और जमीन से सटाकर रखें।
  • अब आँखों को बंद रखें एवं मुँह आकाश की तरफ रखें।
  • अब शरीर को ढीला छोड़ें।
  • सांस को अंदर लें और पेट को सिकोड़कर पैरों को ऊपर की तरफ उठाएँ। फिर धीरे -धीरे सांस छोड़ें।
  • कमर और पीठ को पीछे हाथों का सहारा लेकर झुकायें।
  • फिर धीरे-धीरे अपनी पहले वाली स्थिति में आ जायें।

इसे भी पढ़ें:कपल्स में प्यार बनाये रखने के लिए 7 अहम् बातें

  • सेतुबंधासन:

yoga

सेतुबंधासन भी एक ऐसा योग है जो आपका वजन कम करने में सहायक होगा। इस योग से आप बहुत ही कम समय में अपना वजन कम कर सकते हैं। सेतुबंधासन को करने की विधि इस प्रकार है:

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए अपनाएँ सूप

  • सबसे पहले आप पीठ के बल सीधे लेट जायें।
  • अब अपने दोनों पैरों के घुटनों को मोड़ लीजिये।
  • घुटनों और पैरों को एक परस्पर दूरी पर रखें और परस्पर दूरी से फैला लें।
  • अब हाथों को जमीन पर टिका लें।
  • अब धीरे-धीरे सांस लेते हुए पीठ के निचले और बीच के हिस्से को ऊपर की ओर उठायें।
  • अब अपने कन्धों को अंदर की तरफ लेकर सिकोड़ें।
  • अब छाती को अपनी ठोड़ी से मिलायें और बिल्कुल हिलें न।
  • कुछ देर इसी अवस्था में रहे और फिर अपनी पुरानी अवस्था में सांस छोड़ते हुए वापस आ जायें।

इसे भी पढ़ें: कितना प्रोटीन, वसा तथा कैलोरी होना चाहिये एक लीटर दूध में ?

  • वृक्षासन:

Tree pose

वजन कम करने के लिए वृक्षासन का भी विशेष योगदान है। इसके द्वारा बहुत ही कम समय में आप अपना वजन कम कर सकते हैं। वृक्षासन करने की विधि:

इसे भी पढ़ें: 12 योग आसन जो आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में योगदान देते हैं

  • सबसे पहले सीधे खड़े हो जायें।
  • अब दाहिने घुटनें को और इसके पंजे को अपने बाहिने जंघा पर रख दें। और ध्यान रखें कि पैर का तलवा जंघा के ऊपर सीधा रहे और मुड़े न।
  • अब बायें पैर से अपना संतुलन बनाये रखने का प्रयास करें।
  • अब धीरे-धीरे सांस को अंदर लें। और साथ ही धीरे -धीरे हाथों को ऊपर की तरफ ले जाये और दोनों हाथों की हथेलियों को मिलाएं और नमस्कार की मुद्रा बना लें।
  • अब बिल्कुल सामने की और देखें। और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें।
  • अब धीरे-धीरे सांस को छोड़ते हुए हाथों को नीचे लेकर आएं और सीधे खड़े हो जायें।
  • ऐसे ही अब दूसरे पैर से यही आसन दोहराएं। कम से कम 10 मिनट यह योग करें।

योग एंड लाइफस्टाइल को जोडें और पाएँ स्वस्थ जीवन

  • वज्रासन:

वजन कम करने की इस प्रक्रिया में वज्रासन का भी विशेष योगदान है। वज्रासन से भी आप कम समय में अपना वजन और मोटापा कम कर सकते हैं। वज्रासन की विधि:

इसे भी पढ़ें: हृदय रोगों के लिए योग है वरदान

  • जमीन पर सामान्य तरीके से बैठ जायें।
  • दोनों पैरों को सामने की ओर फैलाएं। अब शरीर का वजन किसी भी एक पैर की तरफ झुका लें। अब दूसरे पैर को घुटनें से मोड़ें और दूसरे कूल्हे के नीचे लगा दें।
  • दोनों पैरों के पंजे इस प्रकार से मोड़ें की तशरीफ़ उन पर आसानी से रख सकें।
  • अब दोनों हाथों की हथेलियों को अपने घुटनों पर लगा दें। और धयान रहे कि दोनों हथेलियाँ घुटनों पर ही हों।
  • वज्रासन की अवस्था में बैठने के बाद आंखें बंद करके सांस को अंदर लें और नाक से ही सांस लें। समयांतर निर्धारित करें और उसी में सांस को बाहर छोड़ें।
  • तीन से पाँच मिनिट तक यह करें। और धीरे-धीरे इसका अभ्यास करें।

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए अपनाएँ सूप

  • बालासन:

Balasana

बालासन भी वजन कम करने के लिए एक बहुत ही उम्दा योग है इसके द्वारा आप अपना वजन कम कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए आप बालासन को अपनायें और इसकी विधि को अपनायें।

इसे भी पढ़ें: 10 दिन में वजन कम करने का असान तरीका

  • घुटनों को मोड़ कर उनके बल बैठ जायें।
  • अब सांस को अंदर की तरफ लेते हुए घुटनों को थोड़ा फैलायें।
  • सामने की तरफ झुकें और अपने सिर को घुटनों के सामने रखें और सांस को छोड़ें। और दोनों हाथों को सामने रखें।
  • इस आसान को कम से कम 10 मिनिट तक करें।

ये कुछ ऐसे योग हैं जिन्हें अगर आप नियमित करेंगे तो आपका वजन बहुत ही जल्दी कम होगा। साथ ही तनाव दूर होगा और एकाग्रता बढ़ेगी और भी कई सारे फायदे होंगे। लेकिन आपको इनका पालन करना होगा और रोज आपको ये योग कम से कम 30 मिनिट से लेकर 1 घंटे तक करना होगा। इसके साथ ही आप सप्ताह में दो या तीन दिन पॉवर योग भी कर सकते हैं। पॉवर योग वजन कम करना में सहायक है और बहुत ही जल्दी इससे वजन कम होता है। लेकिन इसके लिए आपको ट्रेनर की आवश्यकता होगी।