चीनी का प्रयोग करके पता लगाएं की आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं

by Mahima

एक औरत के लिए माँ बनने के एहसास से बड़ा दुनियां में कुछ नहीं होता है। इस  एहसास हो हर औरत अपने जीवन काल में एक बार जरूरअनुभव करना चाहती है। आज कल बाजार में बहुत सी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मेडिकल शॉप पर मिल जाती हैं जिसके जरिये आप आसानी  से अपने आप ही घर पर उसका प्रयोग करके ये पता लगा सकते हो की आप प्रेग्नेंट हो या नहीं । कई बार बाजार में मिलने वाली इन प्रेग्नेंसी टेस्ट कीटों का शरीर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है और साथ ही में यह बहुत ही महगी भी होती है । अतः हमारे द्वारा बताये गए उपाये से आप अपने  घर की रसोई की सामग्री का प्रयोग करके, बिना पैसे खर्चे आसानी से यह जान पाएंगे की आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं।  इसके साथ ही घर पर की जाने वाली प्रेग्नेंसी टेस्ट का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है क्योंकि इसमें किसी प्रकार का केमिकल नहीं होता है। प्राचीन काल में जब यह प्रेगनेंसी किट नहीं हुआ करती थी तब हमारे बुजुर्ग  इन्हीं  घरेलू चीजों से प्रैग्नेंसी टेस्ट करने की सलाह  दिया करते थे। घरेलु उपायों द्वारा प्रैग्नेंसी टेस्ट करने में चीनी का इस्तेमाल बहुत ही बेहतर विकल्प साबित होता है। इसमें किसी तरह का कोई कैमिकल नहीं होता और परिणाम भी बिल्कुल सही आते हैं।

इसे भी पढ़ें: आइए जानते हैं यह टेस्ट कैसे किया जाता है।

प्रैग्नेंसी टेस्ट के लिए सामग्री

1 छोटा बाउल

2-3 चम्मच चीनी

यूरिन की कुछ बूंदे

प्रैग्नेंसी टेस्ट का तरीका

प्रैग्नेंसी टेस्ट करने के लिए सबसे सही  समय सुबह का होता है। क्योकि सुबह के सबसे पहले यूरिन  को टेस्ट में प्रयोग करने से  परिणाम बहुत सही आते हैं। टेस्ट करने के लिए 1 बाउल लें और उसमें 2-3  चम्मच चीनी डालें। अब सुबह के यूरिन की कुछ बूंदे उस बाउल में डालें और 5 मिनट तक देखें। अगर चीनी यूरिन में घुलने लगी है तो समझें आप प्रैग्नेंट नहीं है और अगर चीनी नहीं घुलती तो आप गर्भवती हैं।

इसे भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण के समय क्या करें और क्या ना करें गर्भवती महिलाएं, पढ़ें यहां

रिपोर्ट: डॉ. हिमानी