मानसून के मौसम में अपडेट करें अपना वॉर्डरोब

by Healthnews24seven Desk

तपीश भरी गर्मी के बाद पड़ी बारिश ने लोगों को राहत दे दी है। कई लोग बारिश का मौसम शुरू होते ही यह सोचने लगते हैं कि अब किस तरह के कपड़े ट्रेडिंग हैं, ताकि वो भी उनक कपड़ो को पहनकर अच्छे लगे।

इसे भी पढ़ें: मानसून के मौसम में आकर्षक लगने के लिए अपनाए ये टिप्स

इस सीजन में ज्यादातर लाइट फैब्रिक के शॉर्ट या नी लेंथ आउटफिट्स का ट्रेंड चलता है। कई लोग ब्राइट कलर के कपड़े पहनना पसंद करतें हैं तो कई लाइट कलर को चुनते हैं। फैशन एक्सपट्र्स का मानना है कि इस मानसून सीजन लाइट फैब्रिक्स पर मिक्स एंड मैच पैटर्न लुभावना लगेगा। शॉर्ट ड्रेसेज पर बोल्ड फ्लोरल प्रिंट्स भी रिमझिम मौसम में अच्छे लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में किस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल, यहां पढ़ें

कूल फैब्रिक्स

दिल्ली के फैशन डिजाइनर दिव्यम मेहता कहते हैं, भारत में मानसून का मतलब गर्मी और उमस भरे मौसम से होता है। ऐसे में स्किन फ्रेंड्ली फैब्रिक और लूज फिटिंग आउटफिट्स कंफर्टेबल लगते हैं। फैशन में बने रहने के लिए कॉलेज गोइंग लड़कियां स्ट्रेट लेग ट्राउजर्स के साथ ट्यूनिक, टॉप्स और लेयर्स पहन सकती हैं। लूज नी लेंथ ट्राउजर्स के साथ केप्स और क्रॉप टॉप्स भी अच्छे लगेंगे, साथ ही काफ लेंथ ट्यूनिक्स और ड्रेसेज इस मौसम में कंफर्टेबल रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में लू से पाना है छुटकारा तो करें ये काम, नहीं होगा गर्मी का अहसास