हेल्दी रहने के साथ ही स्टेमिना बढ़ाने के लिए टिप्स को जरूर करें फॉलो

by Naina Chauhan
stamina

आज एक ऐसा समय चल रहा है जहां स्टे होम स्टे हेल्दी का फॉर्मूला बहुत कारगर साबित हो रहा है बशर्ते आप इसमें किसी तरह की ढिलाई न करें तो। इस समय हर कोई अपनी फिटनेस के बारे में सोच रहा है लेकिन, जहां कुछ लोग जिम बंद हो जाने की वजह से परेशान हैं उन्हें लग रहा है कि उनकी स्टेमिना धीरे-धीरे खत्म हो रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से लड़कर रिकवर होने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही सूरत में आपको फिजिकली फिट रहने की बेहद जरूरत है। तो आप हम जानेंगे फिजिकली फिट रहने और स्टेमिना बढ़ाने के लिए किन चीज़ों को बनाएं अपने डेली रूटीन का हिस्सा।

सही टाइम पर खाएं

अच्छी सेहत का राज सिर्फ हेल्दी खानपान से ही नहीं जुड़ा है बल्कि सही टाइम भी इसमें बहुत ही अहम होता है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का पता लगाने के लिए सरकार मे लांच किया मोबाइन ऐप, 2 मिनट में बताएगा कोरोना वायरस है या नहीं!

पिएं भरपूर मात्रा में पानी

बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए लिक्विड्स लेते रहें। पानी के अलावा नींबू पानी, नारियल पानी, आइस टी, जलजीरा, आम पना जैसे ड्रिंक्स शामिल करें। लेकिन ध्यान रखें इनमें शुगर की मात्रा न हो।

न्यूट्रिशन से भरपूर चीज़ों को दें जगह

इसे भी पढ़ें: बच्चों के लिए क्यों जरूरी है टीकाकरण ?

एक बात तो माननी पड़ेगी इस दौर ने हमें यह सिखा दिया कि बाहर के खाने के बिना भी गुजारा मुमकिन है। वरना तो पिज्जा, बर्गर ने आदत बिगाड़ रखा था। बेशक घर के काम से कई बार मुक्ति मिल जाती थी लेकिन कहीं न कहीं हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। तो अभी जितना हो सके न्यूट्रिशन से भरपूर चीज़ें खाएं। फर्मेंटेंड फूड में गुड बैक्टीरिया होते हैं जो आपके पेट को रखते हैं हेल्दी।

नट्स और बीजों को करें डाइट में शामिल

कुछ लोगों को मानना होता है कि ड्रायफ्रूट्स को गर्मियों में खाना अवॉयड करना चाहिए क्योंकि इनकी तासीर गर्म होती है तो आप इन्हें पानी में भिगोकर खा सकते हैं, क्योंकि इनके जरिए बॉडी के लिए जरुरी कई सारे न्यूट्रिशन की पूर्ति होती है।

एक्सरसाइज जरूर करें

इसे भी पढ़ें: क्या अस्थमा है हृदय रोग होने का लक्षण

आज के समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए हम सबको खुद को फिट रखना इस समय सबसे जरूरी है। जिसके लिए हेल्दी खानपान के साथ-साथ जरूरी है एक्सरसाइज और योग। और अगर आप घर से काम कर रहे हैं तो आपके पास अपने काम के साथ एक्सरसाइज को मैनेज करने का पूरा-पूरा टाइम है।