लगातार बढ़ता वजन हो सकता है थायरॉइट का कारण, बचाव के तरीके

by Mahima
thyroid and fat

हर बार वजन बढ़ने का कारण ज्यादा खाना-पीना नहीं होता। लेकिन कई लोग इसी असमंजस में रहते हैं कि उनका वजन खाने से लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण वो डाइटिंग करना शुरू कर देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, आपका वजन थायरॉइड के कराण भी बढ़ सकता है। जिसकी जानकारी आपको ब्लड टेस्ट के दौरान होती है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है, तो जल्द से जल्द ब्लड टेस्ट करा लें।

इसे भी पढ़ें: अदरक में है औषधीय गुणों का खजाना

हाइपरथायरॉइडिज्म का संकेत हो सकता है मोटापा

थायराइड ग्रंथि हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने का काम करती है। जब यह ग्रंथि सही तरीके से काम नहीं करती है तो इसके चलते कई स्वास्थ्‍य समस्याएं हो सकती हैं। हायपरथायराइडिज्म एक ऐसी ही स्थिति है। इस स्थिति में थायराइड ग्रंथि से अधिक मात्रा में थायराइड का निर्माण होने लगता है।

थॉयराइड के लक्षण

  • कब्ज होना
  • अक्सर हाथ-पैर ठंडे हो जाना
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
  • बाल और भौंहों का झड़ने लगना
  • ज्यादा तनाव होना
  • स्किन ड्राई हो जाना
  • काम में जल्दी थक जाना
  • जुकाम होना फिर ठीक न होना
  • वंशानुगत कारणों से

इसे भी पढ़ें: स्वस्थ दिल का राज सरसों का तेल 

कैसे होती है थायरॉइड की जांच

आमतौर पर चिकित्सक इसका पता लगाने के लिए खून में टी3, टी4 और टीएसएच हार्मोन की जांच करते हैं। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड के द्वारा थायराइड और एंटी थायराइड टेस्ट होता है। असल में थायरायड ग्रंथि में कोई रोग या वायरस नहीं होता है। शरीर में जब पिट्युटरी ग्लैंड ठीक तरह से काम नहीं करता तो थायरायड स्टिमुलेटिंग हार्मोन (टीएसएच) यानि थायरायड ग्रंथि को उत्तेजित करने वाला हार्मोन ठीक तरह से नहीं बन पाता और इसकी वजह से थायराइड से बनने वाले टी3 और टी 4 हार्मोन्स में असंतुलन आ जाता है।

थायरॉइड से बचाव

थॉयराइड में अखरोट और बादाम का सेवन बहुत फायदेमंद है। अखरोट और बादाम में सेलेनियम पाया जाता है। एक ग्राम अखरोट में 5 माइक्रो ग्राम सेलेनियम होता है। सेलेनियम थॉयराइड की समस्या को खत्म करने में सक्षम है क्योंकि ये थॉयराइड ग्रंथि की एक्टिविटी पर कंट्रोल करता है। अखरोट और बादाम दोनों के सेवन से गले में सूजन कम हो जाती है।