इस कारण हो सकती है आपको पथरी की समस्या, अपनाए यह उपाय

by Mahima

नई दिल्ली। पथरी की बीमारी आजकल आम हो गई है। आए दिन हर किसी से एक ही बात जरूर सुनने को मिलती है कि, उस व्यक्ति को पथरी हो गई है। लेकिन पथरी किस कारण के  हुई है वो किसी को नहीं पता होता।

आज हम आपको बताएंगे की पथरी होने के क्या कारण है

पथरी की समस्या सबसे अधिक डाइट के कारण होती है। हालांकि कहा जाता है है कि अगर पानी की मात्रा शरीर में कम हो तो उन्हें भी पथरी की बीमारी हो सकती है।

पथरी के मरीज को रखना पड़ता है अपना खास ख्याल

weight lose

  • जिन लोगों को पथरी होती है उन्हें अपनी डाइट का खास ध्यान रखना पड़ता है। जैसे बीज वाली चीजों का परहेज करना पड़ता है।
  • टमाटर, अमरूद, बैगन, अनार ना खांए।
  • उन्हें बाहर की चीजों का सेवन भी कम से कम करना चाहिए।
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए इससे आपकी बीमारी दूर हो सकती है।
  • आयुर्वेदिक दवाईयों का सेवन करें।

अगर आपकी पथरी नहीं निकल रही है, तो आप इस समस्या का समाधान डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं, क्योंकि आजकल कई ऐसी दवाईयां मार्किट में आ गई हैं जिसको खाने से आप इस समस्या से मुक्त हो सकते हो।