यदि अचानक किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाएं तो तुरंत करें ये काम

by Mahima
heart attack

आज कल के बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान में होने वाले बदलाव के कारण अधिकाशतः व्यसक्ति किसी न किसी बीमारी  से ग्रसित हैं। और इन बिमारियों में सबसे पहला नाम हार्ट अटैक है। देखा जाये तो हार्ट अटैक एक गंभीर बीमारी हैं परन्तु थोड़ी सी साबधानी रख कर इस समस्या से बचा जा सकता है। इस बीमारी में समय का ध्यान रख कर तथा सही जानकारी द्वारा हार्ट अटैक पड़ने पर मरीज को आसानी से बचाया जा सकता है। हार्ट अटैक आने के बाद के 90 मिनट बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं और इस समय के  दौरान में किया गया उपचार ही मरीज को जीवन का वरदान  दे सकता है। अतः यदि कोई व्यक्ति हार्ट अटैक जैसी समस्या से जूझ रहा हो तो उस समय इन नियमों के ज्ञान द्वारा रोगी को राहत पंहुचा कर उसे हॉस्पिटल तक पहुंचाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक क्यों होता है ?

  • सबसे पहले रोगी को देख कर खुद घबराएं नहीं और संयम से काम लें।
  • Ambulance को तुरंत कॉल करे।
  • मरीज को आराम से रिलैक्स कराकर लिटा दें।
  • मरीज के कपड़ो को ढीला कर दें।
  • चेक करें कि मरीज़ होश में है या नहीं।
  • यदि मरीज़ बेहोश हो गया है तो उसकी नाक के पास अंगुलियों को ले जाकर उसकी सांसे चेक करें।फिर मरीज़ की पल्स चेक करें।
  • यदि मरीज होश में है तो यदि मरीज को पहले से ही Heart की समस्या है और वो कोई दवा पहले से लेता हो, तो पहले उसे वो दवा दे दें।
  • मरीज को एस्प्रिन की गोली  खाने को दें  यह खून को पतला करने में मदद करती है।
  • अगर मरीज़ सांस भी ना लें और उसकी पल्स भी नहीं आ रही है तो उसे CPR देने की कोशिश करें
  • अगर CPR के जानकर नहीं है तो 911 डायल करे और CPR के लिए मदद ले, जब तक आप को EMS (Emergency medical services ) नही मिलती तब तक रोगी के लिए CPR काफी मददगार साबित होता है।
  • Emergency medical services मिलते ही डॉक्टर को तुरंत ही मरीज की अवस्था से अवगत कराएं।

इसे भी पढ़ें: स्वस्थ दिल का राज सरसों का तेल

रिपोर्ट: डॉ.हिमानी