गहरी और सुकून की नींद पाने के लिए ऐसे बनाएं पिलो स्प्रे, दूर होगी थकान और तनाव

by Mahima
sleep

क्या आप भी रात को नींद ना आने की दिक्कत से परेशान है। जिसके कारण आपको पूरे दिन थकान और आलस रहता है। अगर ऐसा है तो इसका मतलब ये है कि आपकी नींद अच्छी नहीं है। नींद अगर ठीक से पूरी न हो, तो दिनभर थकान के कारण काम करने में परेशानी तो होती ही है साथ ही स्वास्थ्य भी खराब होता है। अगर आप घर पर बने खास पिलो स्प्रे (तकिए पर खास सुगंधित छिड़काव) का इस्तेमाल करें, तो आपको भी रात भर सुकून भरी गहरी नींद आएगी और सुबह आप फ्रेश महसूस करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि घर पर आप ये पिलो स्प्रे कैसे बना सकते हैं और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

इसे भी पढ़ें: छोटे परन्तु महत्वपूर्ण बातें जो हमारे तनाव को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होती हैं

स्प्रे बनाने के लिए सामग्री

  • एक स्प्रे बॉटल
  • आपका पसंदीदा इसेंशियल ऑयल
  • 1 चम्मच रबिंग एल्कोहल
  • 20 बूंद लैवेंडर ऑयल
  • 10 बूंद बर्मागॉट इसेंशियल ऑयल

इसे भी पढ़ें: कैसे आत्मसम्मान बढ़ा कर पाएं सफलता की कुंजी

कैसे बनाएं पिलो स्प्रे

  • सबसे पहले कांच के एक बर्तन में एक चम्मच रबिंग एल्कोहल डालें।
  • अब 10 बूंद अपनी पसंद का इसेंशियल ऑयल मिलाएं। (चंदन, चमेली, गुलाब, गोंद आदि का तेल)
  • 10 बूंद गुलाब जल।
  • 20 बूंद लैवेंडर ऑयल मिलाएं।
  • अब धीरे-धीरे पानी मिलाते हुए इसे चम्मच से चलाते रहें।
  • जब आपको अपनी मनपसंद खुश्बू मिल जाए, तो इसे स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • ध्यान दें कि अगर इस स्प्रे को कांच के बर्तन में बनाएंगे, तो खूश्बू ज्यादा अच्छी आएगी।

कैसे करें प्रयोग

अगर आप स्लीप एप्निया, नींद की कमी, नींद से जागने, तनाव और थकान जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो रोज रात में सोने से पहले पिलो स्प्रे का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए सोने से पहले अपने हाथ-पैर और मुंह को नॉर्मल पानी से धोएं और फिर सोने के लिए बिस्तर पर लेटने से पहले अपने तकिए, चादर और कमरे में इस विशेष खुश्बूदार मिश्रण को स्प्रे करें। इससे सोने संबंधी आपकी सभी समस्याएं आसानी से ठीक हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: मल्टीटास्किंग बनने से व्यक्तित्व में क्या बदलाव आते हैं