घर पर बनाएं झटपट वॉलनट रेसिपीज, जिससे तनाव होगा कम, मिलेंगे कई फायदे

by Naina Chauhan
walnut ladoo

इस समय भले ही आप अपने काम को घर से ही कर रहे हो लेकिन इन सब के बीच अपने खाने का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी है। आपको सिर्फ अपने पेट को ही नहीं, बल्कि अपने दिलोदिमाग को भी पोषण देंना है। जिसके लिए आपको सेहतमंद भोजन, जिसमें कैलिफोर्निया वॉलनट्स जैसी सामग्री शामिल हो, जो ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर हो। ये आपको लंबे समय तक सेहतमंद रखने में मदद करेंगे। वॉलनट किसी भी डिश को एंटीऑक्‍सीडेंट्स, विटामिन्‍स और मिनरल्‍स के अतिरिक्‍त  फायदे दे सकता है। इसे खाने से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है, डिप्रेशन की व्‍यापकता और इसके बार-बार होने का खतरा कम होता है और कॉग्‍नेटिव हेल्‍थ बेहतर होती है। 

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी चाहते हैं अच्छी बॉडी, तो घर पर ही बनाएं प्रोटीन शेक

आइएं जानते हैं वॉलनट यानी अखरोट की स्‍वादिष्‍ट तथा सेहतमंद रेसिपीज। जिन्‍हें आप 15 मिनटों में बना सकते हैं।

वॉलनट बाइट्स –

सामग्री:

इसके लिए हमें चाहिए-

  • 1 कप कैलिफोर्निया वॉलनट्स इसमें
  • ¾ कप बीज हटाये हुए खजूर
  • ¼ कप ड्राइ क्रैनबेरीज़ 
  • ¼ कप  कच्‍चा नारियल छोटा-छोटा कटा हुआ
  • ¼  कप शहद 
  • 2 टेबलस्‍पून अलसी के बीज 
  • 1 टीस्‍पून वनिला एक्‍सट्रैक्‍ट 
  • ½  कप ब्राउन या ट्रेडिशनल क्रिस्‍पी राइस सीयिरल 
walnut ladoo

इसे बनाने की विधि: 

1. वॉलनट, खजूर, क्रैनबेरीज़, नारियल और अलसी के बीजों को फूड प्रोसेसर में डालकर मोटा पीस लें। 

2. इसमें शहद और वनिला को डालकर तब तक चलायें जब तक कि बारीक ना पिस जाये।

3. इसे एक मध्‍यम आकार के बाउल में निकाल लें। इसे अच्‍छी तरह हाथों से मिलायें।

इसे भी पढ़ें: बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

4. बराबर आकार के 14 गोले बनायें, इसे आकार देने के दौरान अच्‍छी तरह दबायें। यदि जरूरत हो तो पूरे गोले पर या आधे पर नारियल को रोल करें।  

राइस एंड कैलिफोर्निया वॉलनट शेक 

सामग्री: 

  • 60 ग्राम वॉलनट 
  • 80 ग्राम पके हुए ब्राउन राइस
  • 800 मिली. पानी 
  • चुटकीभर दालचीनी या वनिला 

इसे भी पढ़ें: आर्गन ऑयल के फायदे

बनाने की विधि: 

सारी सामग्रियों को एक साथ मिलायें और एक बारीक छन्‍नी से उन्‍हें छान लें। इसे 5 दिनों या एक हफ्ते के लिये रेफ्रिजरेटर में कांच की बोतल में भरकर रखा जा सकता है।