इन आसान उपायों को अपनाकर पाएं नवजात शिशु के अनचाहे बालों से छुटकारा

by Mahima
unwanted hair

जब बच्चे का जन्म होता है तो जन्म के समय बच्चे की त्वचा सुखी और थोड़ी सख्त होती है। कुछ बच्चों के शरीर पर महीन बाल होते हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। कई बार तो यह कुछ सप्ताह बाद अपने आप झड़ जाते हैं और कई बार जल्दी नहीं झड़ते है। अगर आप भी बच्चे के बालों को देख कर परेशान है तो आज हम आपको घरेलू उपाय बताएंगे, जिसे इस्तेमाल करके बच्चे के अनचाहे बालों को आसानी से हटा सकती है।

इसे भी पढ़ें: जाने आपका बच्चा क्यों अंगूठा चूसता है

आइये जानते है ये कौन से उपाए है जिनको हम उपयोग में ला सकते है :

  • हल्के हाथो से बेबी आयल से मसाज करने से नवजात शिशु के हल्के बाल धीरे धीरे निकल जायेंगे आप दिन में सुबह शाम दोनों समय मालिस कर सकते है।
  • आटे और बेसन को मिक्स करके गूंथ लें और फिर इससे बच्चे के शरीर पर लेप करे। इसे आराम से करें ताकि बच्चे को तकलीफ न हो। इससे बाल जड़ से मुलायम हो कर अपने आप ही झड़ जाएंगे।
  • चन्दन पाउडर, थोड़ा सा कच्चा दूध, एक चुटकी हल्दी मिलाये। अब इस पेस्ट को बच्चे को नहलाने से पहले जहाँ जहाँ बाल है उस स्थान पर लगाए और थोड़ी देर बार हल्के हाथो से रगड़ कर हटा दे फिर बच्चे को स्नान कराये।
  • दूध और मुल्तानी मिट्टी भी काफी फायदेमंद है। इसे इस्तेमाल करने के लिए दूध में मुल्तानी मिट्टी डाल कर पेस्ट बना लें और इस लेप को उनके शरीर पर लगाएं।
  • बच्चे की मालिश olive oil से करे। इसके लिए ताजा मलाई में थोड़ा सा olive oil या पतली पीसी हुई मसूर की दाल में थोड़ा olive oil डाल कर बच्चे की मालिश करे।
  • पीली सरसो, बादाम और थोड़ी सी हल्दी डाल कर इसका पेस्ट बना ले और इससे बच्चे की मालिश करे।
  • एक ब्रेड का टुकड़ा लेकर उसको कच्चे दूध में भिगोकर इससे बच्चे की मालिश करे। जिससे अनचाहे बालो से छुटकारा मिलेगा।
  • थोड़े से बेसन में गेहूँ का आटा और सरसो का तेल, हल्दी और थोड़ी दही डालकर पेस्ट बना ले और बच्चे की मालिश करे।

इसे भी पढ़ें: चावल के पानी का सेवन कराकर अपने बच्चों को बनाएं स्वस्थ

रिपोर्ट: डॉ.हिमानी