इसे स्वयं करें: स्किन के लिए परफेक्ट हैं ये मुल्तानी मिट्टी फेसपैस

by Naina Chauhan
face

हम सब के घर में सालों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल होता आया है। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी त्वचा की देखभाल के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है और ये सभी स्किनटाइप के लिए एक दम परफेक्ट है। ऐसे में इस आसान तरीके से त्वचा की देखभाल करना कोई बुरा आइडिया नहीं है। ये एक अच्छी ब्यूटी रेमेडी है, जो आपके ब्यूटी रूटीन का हिस्सा होनी ही चाहिए, फिर चाहे आप किसी भी तरह की समस्या का सामना क्यों न कर रहे हों।

इसे भी पढ़ें: खूबसूरती और सेहत का ध्यान रखने के लिए घर में लगाएं ये पौधे

ऑयली स्किन के लिए

आपको चाहिए
– मुल्तानी मिट्टी
– गुलाब जल

ऐसे करें इस्तेमाल
– दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लें.
– अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें और 15 मिनट तक लगा रहने दें.
– एक बार इसके सूख जाने के बाद, गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लें और इसके बाद वॉटर बेस्ड मोइश्चराइजर लगा लें.

ड्राय स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन ड्राय है तो आप ध्यान रखें कि आप अपने त्वचा में मोइश्चर को लॉक कर सकें.

इसे भी पढें: अगर आपको चाहिए लंबे बाल तो ट्राई करें भृंगराज तेल, जानें इसके फायदे

आपको चाहिए
– मुल्तानी मिट्टी
– ऐलोवेरा जेल
– शहद

ऐसे करें इस्तेमाल


– 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी और एक टेबलस्पून शहद और ऐलोवेरा जेल को मिला लें.
– तीनों चीजों को स्मूथ पेस्ट बनने तक अपने चेहरे पर लगाएं.
– इस पेस्ट को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर सामान्य पानी से मुंह धो लें.
– हेवी मोइश्चराइजर से अपने रूटीन को खत्म करें.