कोरोना अपडेट – कुल टीकाकरण – 11.44 करोड़ से अधिक

by Naina Chauhan
corona

देश में मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इसकी कमी संबंधी अफवाहों से बचें। किसी भी मैसेज की सत्यता की जांच किए बगैर आगे फॉरवर्ड न करें। कोविड से जुड़ी सभी प्रामाणिक जानकारी के लिए विजिट करें: mygov.in/covid-19

corona

कल टीकाकरण- 11.44 करोड़ से अधिक
?24 घंटे में टीकाकरण- 33 लाख से अधिक

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं सस्ता और नैचुरल तरीका

पिछले 24 घंटे में मौतें – 1038

पीएम ने कोरोना की स्थिति पर राज्यपालों के साथ बातचीत की।

सरकार टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करती है: पीएम मोदी

सरकार ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करती है।

सवास्थ्य मंत्रालय ने विदेशी टीकों के लिए नियामक मार्ग जारी किए।

कोरोना की स्थिति को देखते हुए गुजरात ने परीक्षाएं स्थगित कर दीं।

महाराष्ट्र में जून तक मेडिकल एक्जाम स्थगित।

राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू।

?मॉल, स्पा, जिम बंद रहेंगे।

15 से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लगने की खबर अफवाह है।

अगर कोरोना वायरस से बचना है, तो ख्याल रखें इन बातों का