क्या होता है कोलोन इंफेक्शन, जानें

by Naina Chauhan
Colon-Infection

कोलाइटिस वायरस क्या है?

कोलाइटिस वायरस  एक बीमारी है जो , बैक्टीरिया, पैरासाइट्स, खराब पानी, या खराब स्वच्छता जैसे कारणों से होती है-

इसे भी पढ़ें: जीनी है जिंदगी तो अपने फेफड़ो के लिए पढ़ लो एक बार इसे

जानते हैं क्या है कोलोन इंफेक्शन?

कोलोन इंफेक्शन में कोलोन की भीतरी परत की सूजन को सामान्य शब्द में कोलाइटिस कहा जाता है, जो कि हमारी बड़ी आंत है। कोलाइटिस कई तरह के होते हैं, ये इस पर निर्भर करता है कि ये इंफेक्शन किस वजह से हुआ है, खराब रक्त की आपूर्ति या फिर परजीवियों के वजह से । इन सभी में कोलोन में सूजन और जलन पैदा होती है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे को ब्राइट रखने के लिए, घर पर ही बनाएं चावल से क्रीम

Colon Infection

जब कोलोन में सूजन आ जाती है तो पेट में दर्द, डायरिया और मरोड़ जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। 

क्या हैं कोलाइटिस के लक्षण?

कोलोन इंफेक्शन के पीछे कई तरह की वजह होती है। अगर संक्रमण के कारण अलग हैं, तो लक्षण भी अलग होंगे। हालांकि, कुछ लक्षण आम होते हैं। जैसे-

इसे भी पढ़ें: त्रिफला के फायदे

  • पेट में दर्द
  • बुख़ार
  • तत्काल मल त्याग
  • मतली
  • वज़न कम होना
  • थकावट

अगर किसी को कई बार डायरिया और पेट में भयानक दर्द महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

Colon Infection

इलाज

इसका इलाज इस पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का कोलाइटिस हुआ है। इसके इलाज में एंटी-इंफ्लामेटरी दवाएं, एंटीबायोटिक्स, सप्लीमेंट्स, सर्जरी और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:मलेरिया कैसे होता है और क्या है इसके लक्षण और उपचार