कैंसर और इसके लक्षण?

by Naina Chauhan
cancer
  • कैंसर के बारे में
  • कैंसर के लक्षण
  • कैंसर के कारण
  • कैंसर के जोखिम कारक
  • कैंसर के प्रकार
  • कैंसर के लिए उपचार

इसे भी पढ़े: जाने क्या है कोरोना वायरस और इसके लक्षण?

कैंसर –

कैंसर एक ऐसी बीमारी जो न सिर्फ इंसान में होता है बल्कि जानवरों और अन्य जीवों में भी हो सकता है। कैंसर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जानलेवा बीमारी है और सबसे ज्यादा मौतों का कारण भी कैंसर है। यह बीमारी तब शुरु होती है जब शरीर की कोशिका बदलती है और तेजी से बढ़ने लगती है। पहले एक कोशिका दो कोशिकाओं में विभाजित होती हैं, फिर चार, आठ और इसी तरह जब तक वे कोशिकाओं का अधिक संख्‍या में निर्माण नहीं करती हैं, जिन्हें ट्यूमर कहा जाता है। हालांकि, हर ट्यूमर कैंसर नहीं होता है।

कैंसर, एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है, जैसो स्तन कैंसर, त्वचा कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, पेट का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लिंफोमा सहित 100 से अधिक प्रकार के कैंसर होते हैं जो हमने कभी सुने भी न हो और शायद उसके बारे में पता भी न हो।

कैंसर के लक्षण-

हमारे शरीर में अचानक से बदलाव होना किसी न किसी चीज का संकेत होता है। ठिक इसी तरह से कैंसर के कुछ सामान्य संकेतों और लक्षणों के बारे में पता होने जरूरी है। लेकिन इसका मतलव ये नहीं है कि,इनमें से किसी के होने का मतलब आपको कैंसर है; कई अन्य चीजें भी इन संकेतों और लक्षणों का कारण बनती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन आसन की मदद से करें अपने मेटाबॉलिज्म को संतुलित

अगर आपके शरीर में कोई भी ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं और वो कापी लंबे समय तक ह तो तुरंत डॉक्‍टर की सलाह लें। हालांकि, कैंसर के कुछ सामान्‍य लक्षण ये भी होते हैं।

अचानक वजन कम होना लगना-

वजन कम होना आम बात हैं लेकिन अचानक से ज्यादा वजन कम होना कैंसर वाले लोगों मे ज्यादा देखा जाता है, यह कैंसर का पहला संकेत होता है। यह अक्‍सर पैंक्रियाज, पेट और ऐसोफैगस या फेफड़े का कैंसर हो सकता है।

बुखार –

जब किसी को कैंसर के संकेत होता है तो उस समय बुखार आना बहुत ही सामान्‍य है, लेकिन यह कैंसर होने के बाद अक्‍सर होता है। जब कैंसर का इलाज इम्‍यून सिस्‍टम को प्रभावित करता है तो बुखार आना सामान्य होता है, हालांकि, कई बार बुखार कैंसर के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं। जैसे ब्‍लडड कैंसर।

थकान –

अक्सर थक जाना कैंसर के बढ़ने का एक महत्वपूर्ण लक्षण हो सकता है। लेकिन यह कुछ कैंसर में समय से पहले हो सकता है, जैसे ल्यूकेमिया।

इसे भी पढ़ें: किस प्रकार से करें पद्मासन योग

दर्द-

जब कोई हड्डी के कैंसर से प्रबावित होता है उस समय कुछ कैंसर के साथ दर्द शुरूआती लक्षण हो सकता है। जैसे सिरदर्द, जो इलाज कराने पर भी ठीक नहीं होता है वह ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हो सकता है। पीठ दर्द पेट, मलाशय या अंडाशय के कैंसर का लक्षण हो सकता है।

त्वचा में बदलाव आना-

कैंसर के कारण-

कैंसर एक मल्टीस्टेज प्रक्रिया में ट्यूमर कोशिकाओं में सामान्य कोशिकाओं के परिवर्तन से उत्पन्न होता है।

 उम्र का बढ़ना कैंसर के विकास का एक और कारन है।

केमिकल कार्सिनोजन: इसमें एस्‍बेस्‍टस, तंबाकू के धूएं के कंपोनेंट्स, एलाटॉक्सिन और आर्सेनिक और बायोलॉजिकल कार्सिनोजन, जैसे कि कुछ वायरस, बैक्टीरिया या परजीवी से संक्रमण।

कैंसर के जोखिम कारक-

तम्‍बाकू, शराब, अनहेल्‍दी डाइट और खराब जीवनशैली कैंसर के प्रमुख जोखिम कारकों में से एक हैं।

कैंसर के प्रकार-

  • फेफड़े का कैंसर
  • कोलोरेक्टल कैंसर
  • पेट का कैंसर
  • त्वचा कैंसर
  • प्रोस्टेट कैंसर
  • लिवर कैंसर
  • स्तन कैंसर

कैंसर का इलाज-

  • सर्जरी
  • कीमोथेरपी
  • रेडिएशन थेरेपी
  • हार्मोन थेरेपी
  • इम्यूोनोथेरेपी
  • स्टेम सेल ट्रांसप्लांट
  • दवाओं के माध्यंम से